हड़ताल से पहले रोडवेजकर्मियों की 'कदमताल', रैली निकाल दिखाया दम

2022-11-17 19

राजस्थान रोडवेज के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने आज जयपुर में प्रदेशस्तरीय रैली निकाली। इस रैली में शामिल होने के लिए अलग—अलग जिलों से कर्मचारी एवं संगठनों से जुड़े नेता जयपुर पहुंचें। दोपहर करीब 12 बजे यह रैली सिंधीकैंप बस स्टैंड से रवाना हुई।