गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा सीट पर सियासत का रुख रियासत तय करती है, यहां किसी की दल नहीं, किले की 'सरकार' चलती है। वैसे तो राघौगढ़ सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है, जिसे अपना बनाने के लिए बीजेपी ने पुरजोर कोशिशें की भी है और लगातार जारी भी है, यहां से बीजेपी ने हर वो चेहरा मैदान में उतारा जिससे थोड़ी भी उम्मीद थी, सीएम शिवराज सिंह चौहान तक इस सीट से मात खा चुके हैं, यहां से दिग्विजय सिंह उनके भाई लक्षमण सिंह और अब जयवर्धन सिंह जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । देखिए 2023 में राघौगढ़ की जनता के दिलों पर कौन करेगा राज...