उदयपुर रेलवे ब्रिज हादसा मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि उसके चौथे दिन उदयपुर से करीब 70 किमी दूर डूंगरपुर जिले के आसपुर में जिलेटिन से भरे 10 बोरे नदी के पास पड़े मिले हैं... पुलिस को आशंका है कि उदपुर में जो पुल हादसा हुआ था... वह भी एक आतंकी साजिश है...