"गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के कैंडिडेट कंचन जरीवाला बुधवार को नॉमिनेशन वापस लेने पहुंचे। वहीं, AAP के सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ने कहा कि कंचन जरीवाला मंगलवार शाम से गायब हैं। गढ़वी का आरोप है कि भाजपा के गुंडों ने जरीवाला को परिवार समेत अगवा कर लिया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया। इसमें सूरत-ईस्ट से आप के कैंडिडेट कंचन जरीवाला को कई लोगों के घेरे में चुनाव अधिकारी के दफ्तर में जाते देखा जा सकता है। एजेंसी के मुताबिक जरीवाला नॉमिनशन वापस लेने वहां पहुंचे थे।
#GujaratElection2022 #PMModi #ArvindKejriwal #AssemblyElection2022 #BJP #KanchanJariwala #AAP #SanjaySingh #HWNews