बात करेंगे कैसे देश के पहले राष्ट्रपति ने पहली भोजपुरी फिल्म के निर्माण की शुरुआत कैसे की थी।
ये फिल्म बनी और इतनी चली कि इस फिल्म को सिनेमा घरों में देखने के लिए लोग चलकर ही नहीं बल्कि गावो से बैलगाड़ी में भरकर आते थे। ये फिल्म बनी और इतनी चली कि इस फिल्म को सिनेमा घरों में देखने के लिए लोग चलकर ही नहीं बल्कि गावो से बैलगाड़ी में भरकर आते थे। जी हाँ, अब तक आप समझ ही गए होंगे कि बात चल रही है भोजपुरी भाषा में बानी फिल्म गंगा मईया तोहरे पियरी चढ़इबो की।
We will talk about how the first President of the country started the production of the first Bhojpuri film. This film was made and went on so much that to see this film in cinema houses, people used to come not only by walking but also from villages in bullock carts.Yes, by now you must have understood that the talk is going on in the Bhojpuri language film Ganga Maiya Tohre Pieri Chadhaibo.