मध्यप्रदेश में कांग्रेस लाख ढिंढोरा पीटे कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं, असल में हालात इससे उलट हैं। एक डर है जो पार्टी को अंदर ही अंदर सता रहा है। इस डर से पार्टी के नए नेता तो छोड़िए दिग्विजय सिंह जैसा तजुर्बेकार नेता भी डरा हुआ है और कमलनाथ का टेंशन तो बस बढ़ने ही वाला है।