माथे के जिद्दी ब्लैकहेड्स से को जड़ से खत्म करेगा ये उपाय । Boldsky *Health

2022-11-16 106

Everyone desires to have clean and glowing skin. What do we not apply on the face to make the face beautiful and glowing. But, many times even after applying expensive skin care products, the desired result is not available. Due to blackheads present on the face, the beauty of the face can be reduced. Due to pollution and dust, life accumulates in the pores of the face, which causes the problem of blackheads. Many times the blackheads accumulated around the nose and chin are removed, but there is difficulty in removing the blackheads of the forehead. This problem can happen again and again even after getting the blackheads removed by going to the scrub and parlor. In such a situation, you can also try some easy home remedies to get rid of the problem of black heads. With the help of these remedies, you can get rid of the problem of black heads without any pain.

हर किसी को साफ और ग्लोइंग स्किन की चाहत होती है। चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए हम फेस पर क्या-क्या नहीं लगाते हैं। लेकिन, कई बार महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स के कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो सकती है। प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे के पोर्स में जिंदगी जमा हो जाती है, जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। कई बार नाक और ठुड्डी के आसपास जमा ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं, लेकिन माथे के ब्लैकहेड्स को निकालने में दिक्कत आती है। स्क्रब और पार्लर जाकर ब्लैकहेड्स निकालने के बाद भी यह समस्या बार-बार हो सकती है। ऐसे में आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय भी आजमा सकते हैं। इन उपायों की मदद से आप बिना दर्द के ही, ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

#ForeheadBlackheads