MOOD OF MP CG2022: आज हुए चुनाव तो जीतेगा कौन, देखिए क्या कहती है गुना की जनता

2022-11-16 1

गुना विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए हमेशा चुनौती भरी रही है, अब तक हुए 15 चुनावों में कांग्रेस को महज 6 बार की सफलता मिली है, वहीं बीजेपी यहां से एक तरफा जीत दर्ज करती आई है। इस सीट पर कभी हिंदू महासभा तो कभी जनसंघ ने भी जीत दर्ज की है। 2013 में बीजेपी के पन्नालाल शाक्य यहां से रिकॉर्डतोड़ मतों से जीते थे, 2018 में भी जीत बीजेपी के गोपीलाल जाटव ने दर्ज की लेकिन इस बार जीत का आंकड़ा 46000 से घटकर 34000 पर आ गया। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गुना में किसका पलड़ा है भारी,जानने के लिए देखिए...

Videos similaires