अल्मोड़ा के बाजार में घूम रही बाघिन, हवाई फायरिंग के दौरान हुई मौत

2022-11-15 738

अल्मोड़ा के मौलेखाल ब्लॉक के मरचूला में सोमवार रात बाजार में बाघिन घूमती हुई दिखाई दी। वन कर्मियों ने बाघिन को भगाने के लिए हवाई फायर किए तो एक छर्रा बाघिन को लग गया। छर्रा लगने से बाघिन की मौत हो गई। वहीं, सीटीआर निदेशक ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। पोस्टमार्टम में बाघिन के शरीर से छर्रे व सेही के कांटे बरामद हुए हैं।

Videos similaires