Gujarat Election 2022: PM Modi के गांव वडनगर और Amit Shah के मानसा में क्यों नहीं खिल पा रहा कमल ?

2022-11-15 11

Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के नाम पर भले ही पूरे देश में बीजेपी (BJP) को जीत हासिल हो जा रही हो, मगर खुद इन दोनों के गांव-कस्बों में ये जादुई जोड़ बेअसर साबित हो जाती है। 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Chunav) में पीएम मोदी (PM Modi) के कस्बे वडनगर (PM Modi Vadnagar) और अमित शाह (Amit Shah) के गांव मानसा (Amit Shah Mansa) में कांग्रेस (Congress) ने जीत हासिल की थी। इस बार भी भाजपा के डर है कि कहीं पाटीदार वोट (Patidar Voter) उनसे छिटक ना जाएं क्योंकि ऐसा हुआ तो वडनगर की कहानी पूरे गुजरात में दोहराई जा सकती है।

#GujaratElection2022 #GujaratAssemblyElection2022 #NarendraModi #AmitShah