Gujarat Election News : क्या Congress को Gujarat में Rahul के आने का फायदा होगा?

2022-11-15 3,191

#congress #gujaratelection2022 #rahulgandhi #bjp #gujarat #latestnews
अमर उजाला.कॉम ने सोशल मीडिया पर सर्वे किया क्या कांग्रेस को गुजरात में राहुल के आने का फायदा होगा? इसपर 7 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया.. जिसमें 86 प्रतिशत लोगों का कहना है कि हां कांग्रेस को गुजरात में राहुल के आने का फायदा होगा? जबकि 14 प्रतिशत लोगों का कहना है कि नहीं कांग्रेस को गुजरात में राहुल के आने का फायदा नहीं होगा.