राजापार्क में सिख युवक पर हमला, विधायक कालीचरण के नेतृत्व में दिया सिख समुदाय ने धरना
2022-11-14 18
राजापार्क में रविवार रात सिख युवक पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किए गए हमले के विरोध में सिख समाज सड़कों पर उतर आया। राजापार्क मुख्य चौराहे पर विधायक कालीचरण सर्राफ के नेतृत्व में सिख समुदाय ने धरना दिया और दोषिय़ों को गिरफ्तार करने की मांग की।