Damoh News: हिन्दू बच्चों के साथ मुस्लिम बच्चे का भी धर्मांतरण कर क्रिश्चियन बना रहे थे

2022-11-14 3

Madhya Pradesh के दमोह में पहली दफा चाइल्ड ट्रेफिकिंग और धर्मांतरण के मामले में मामला दर्ज किया गया है। यहां की क्रिश्चियन मिशनरी हिन्दू और आदिवासी बच्चे तो ठीक मुस्लिम बच्चे तक का धर्मांतरण करा रहे हैं। खंडवा से एक किशोर को लाकर उसे पास्टर बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। खुलासा तब हुआ जब बीती शाम राष्ट्रीय बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदस्यों ने यहां छापामार कार्रवाई कर मिशनरी के तीन अवैध रुप से संचालित चाइल्ड होम का भंडाफोड़ किया था। उन्हीं ने पुलिस में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी कराई है। उन्होंने खुले रुप से महिला बाल विकास विभाग व बाल कल्याण समिति के सदस्यों पर नेक्सस में शामिल होने का संदेह जताया। इनके मोबाइल भी जब्त कराए गए हैं।

Videos similaires