जेल मेें मिली प्रियंका ने पूछा तो पिता की हत्या के बारे में : नलिनी
2022-11-13 49
चेन्नई. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में रिहा हुई दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन ने रविवार को यहां कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2008 में वेलूर जेल में मुलाकात के दौरान अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में पूछा था।