Himachal Pradesh: ढाबों-चौराहों पर चाय की चुस्की के साथ बनती-बिगड़ती रहीं सरकारें

2022-11-13 15,666

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के चलते पार्टी प्रत्याशी, कार्यकर्ता और नेता जीत और हार का गणित हल करते रहे। जैसे-जैसे मतदान की प्रतिशतता बढ़ती गई। चाय के ढाबों, चौराहों और घरों में बैठे कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश में अपनी अपनी सरकार बनाते और बिगाड़ते रहे...लोगों की भी सोशल मीडिया पर नजर रही और वे चुनाव आयोग से आए आंकड़ों का भी पल-पल का अपडेट लेते रहे।
#himachalelection2022 #himachalpradesh