बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवरने एक बच्ची को जन्म दिया. बिपाशा बसु 43 साल की हैं और इस उम्र में मां बनने के चांसेस काफी कम होते हैं। 40 साल की उम्र में महिलाओं को मां बनने में कौन-कौन सी परेशान हो सकती है और उन्हें कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए महिलाओं की उम्र बढ़ने के साथ-साथ एग की संख्या कम हो जाती है। साथ ही बढ़ती उम्र के साथ एग की क्वालिटी भी कम हो जाती है, इसलिए 40 साल की उम्र में बच्चा कंसीव करने में कॉम्प्लिकेशन आने के चांसेस रहते हैं।
Bipasha Basu and Karan Singh Grover gave birth to a baby girl. Bipasha Basu is 43 years old and at this age the chances of becoming a mother are very less. At the age of 40, what can be the trouble for women to become a mother and what precautions they should take, with the age of women, the number of eggs decreases. Also, with increasing age, the quality of the egg also decreases, so there are chances of complications in conceiving a child at the age of 40.
#BipashaBasu