जोधपुर के कायालाना सर्कल के पास एक कार में अचानक आग लग गई। कार से लपटें निकलती हुई देख चालक ने कार को साइड में लगाया और बाहर निकलकर जान बचाई। देखते ही देखते आग के गोले के रुप में तब्दील हो गई।