Gwalior पुलिस द्वारा पकड़े गए डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा रोज नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं। डकैत गुड्डा गुर्जर ने ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस बात को कबूल किया है कि टेरर टैक्स से उसने जो पैसा कमाया था उस पैसे से उसने 30 बीघा जमीन खरीद ली थी। जिस तरह डकैत गुड्डा गुर्जर ने कुछ और भी खुलासे पुलिस के सामने किए हैं।