Bigg Boss 16: Shiv thakare में हैं विनर क्वॉलिटीज, अपने नाम करेंगे BB 16 की ट्रॉफी? |वनइंडिया हिंदी

2022-11-11 1,001

Bigg Boss 16 इन दिनों टीवी पर 'छाया हुआ है। ये रिएलिटी शो TRP रेस में सबसे आगे चल रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो मजेदार होता जा रहा है। बीते एपिसोड में हमने देखा कि शिव ठाकरे और अर्चना गौतम (shiv thakare archana gautam) की जमकर लड़ाई हुई। ये लड़ाई इतनी भयंकर थी कि अर्चना को घर से बेघर करने का फैसला बिग बॉस को लेना पड़ा। लड़ाई के दौरान अर्चना ने गुस्से में आकर शिव ठाकरे (shiv thakare) पर हाथ उठा दिया। यूजर्स का मानना है कि अगर शिव ने हाथ उठाया होता तो अभी तक उनपर पुलिस केस हो गया होता। इस लड़ाई से शिव ने गेम जीतने का अपना दम दिखा दिया हैं। वो शो में अच्छा गेम खेल रहे हैं और अपनी दोस्ती भी बखूबी निभा रहे हैं। वहीं शिव के गेम को देखकर फैंस ने भी कहना शुरु कर दिया है कि वो ही इस बार बिग बॉस 16 के विनर (bigg boss 16 winner) बनेंगे।
Credits- Colors TV & Voot App

bigg boss 16, shiv thakare, Shiv thakare chances to win Bigg boss 16, winner of bigg boss 16, bigg boss 16 winner Shiv thakare, Shiv thakare Fights, shiv thakare fight with archana gautam, bb16, bigg boss, Shiv thakare shalin bhanot fight,bigg boss weekend ka vaar, bigg boss 16 news promo, bigg boss 16 latest news, बिग बॉस 16, शिव ठाकरे, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#biggboss16 #shivthakare #biggboss16winner

Videos similaires