Gwalior में एक 26 साल की युवती ने भगवान श्रीकृष्ण से शादी कर ली। यह शादी युवती के परिजनों ने बड़ी धूमधाम के साथ की। शादी में सभी रस्मों को निभाया गया। बारात आई, डांस हुआ, विदा हुई लेकिन इसके बाद बेटी वापस पिता के घर आ गई और उसके साथ घर आ गए भगवान श्री कृष्ण।