Jaya Bachchan ने Kangana Ranaut को देखकर किया Ignore,सरेआम मुंह फेर कर निकलीं । Watch Video

2022-11-10 129

Bollywood's well-known and Panga Queen Kangana Ranaut remains in the headlines due to her statements. Once again she has come into the limelight after attending the special screening of the film 'Utchai'. In fact, on the previous day, a special screening of Bollywood actors Amitabh Bachchan, Boman Irani, Danny Denzongpa, Parineeti Chopra and Neena Gupta's film 'Uchai' was done. In which many big celebs also participated. The special thing is that Kangana Ranaut, Akshay Kumar, Salman Khan, Abhishek Bachchan, Bhagyashree along with all the celebs attended the special screening of the film 'Uchhai'. Many of whose videos are going viral on social media. Kangana Ranaut was seen in one of these videos.

बॉलीवुड की जानी मानी और पंगा क्वीन कंगना रनौत अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. एक बार फिर वह फिल्म 'ऊंचाई' स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद चर्चा में आ गई है. दरअसल, बीते दिन बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंग्पा, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता की फिल्म 'ऊंचाई' स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. जिसमें कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हुए. खास बात ये है कि फिल्म 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में कंगना रनौत, अक्षय कुमार, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, भाग्यश्री के साथ तमाम सेलेब्स ने इसमें शिरकत की. जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन्हीं में से एक वीडियो में कंगना रनौत को देखा गया.

#JayaBachchan #KanganaRanaut