सरकार जनता से वसूले टैक्स से योजनाएं लेकर आती है... अस्पताल, स्कूल और सड़कें बनवाती है... ये सब करके सरकार हम और आप पर कोई एहसान नहीं करती... बल्कि हमारे-आपके ही टैक्स के पैसे खर्च करती है... लेकिन लगता है कि जनता की गाढ़ी कमाई से मिले टैक्स की सरकार की नजर में कोई कीमत ही नहीं है... वो इसलिए क्योंकि कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश सरकार जबलपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनवा रही है... वो भी 135 करोड़ रुपए की भारी भरकम लागत से... लेकिन अस्पताल है कि 8 साल से बन ही रहा है...