कोटा की आबोहवा बिगाड़ रही उड़ती धूल
2022-11-09
3
कोटा.दीपावली का पर्व निकलने के बाद भी शैक्षणिक नगरी का प्रदूषण अपने सामान्य स्तर से करीब दोगुना बना हुआ है। विशेषज्ञ इसका कारण पटाखों को कम और शहर में चल रहे बड़े पैमाने पर विकास कार्य स्थलों से उड़ती धूल को अधिक मान रहे है।