Shivsena नेता Sanjay Raut को पात्रा चॉल घोटाले में मिली जमानत, 100 दिन बाद आएंगे जेल से बाहर

2022-11-09 7

Bail to Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाले में मुंबई की कोर्ट ने राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी है। मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें राहत देते हुए जमानत दी। संजय राउत एक अगस्त से गिरफ्तार किए गए थे। राउत पर पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताएं बरतने का आरोप है। मुंबई के गोरेगांव में चॉल के पुनर्विकास से संबंधित 1034 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं से उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेन देन के मामले सामने आए थे। इसके पहले 31 जुलाई को ईडी ने संजय राउत के घर सहित उनके कई ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में संजय राउत के घर से ED को 11. 50 लाख रुपए नकद बरामद हुए थे।


Videos similaires