कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है मगर यह बात जेंडर को लेकर हो तो चौंकना लाजिमी है। इस कहावत को जेंडर बदलवाकर चरितार्थ कर दिखाया राजस्थान की मीरा से बने आरव ने। लोग अब उसे मीरा नहीं आरव कुंतल के नाम से ही पुकारते हैं। मीरा को अपनी ही स्टूडेंट कल्पना से प्यार हो गया था। दोनों के बीच 5 साल तक अफेयर चला। कल्पना के द्वारा शादी का प्रपोजल एक्सेप्ट करने के बाद लिया मीरा ने यह बड़ा फैसला।