Nitin Gadkari ने खराब सड़क की वजह से लोगों से मांगी माफी, सीएम शिवराज देखते रह गए

2022-11-08 14

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमपी की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर होने का दावा करते हैं...लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक मंच से शिवराज के दांवों की पोल खोल दी... 400 करोड़ की लागत से बन रही 63 किलोमीटर की खराब सड़क देखकर वो दुखी हुए और जनता से माफी मांगी... उस मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे...

Videos similaires