Kerala Governor Arif Mohammad Khan को क्यों आया गुस्सा, किसे कहा Get Out ? | वनइंडिया हिंदी *News

2022-11-07 1

(Arif Mohammad Khan) (Arif Mohammad Khan said Get Out) (Kerala Governor got Angry) (Kerala Governor Angry) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने कोच्चि में पत्रकारों के साथ बातचीत से कुछ मीडिया समूहों को बाहर कर दिया। राज्यपाल के इस फैसले की राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) ने तीखी आलोचना की है। दोनों दलों ने इस कदम को फासीवादी करार दिया है। आरिफ खान (Arif Khan) ने तब तक मीडिया से बात करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया जब तक कैराली न्यूज (Kairali News) और मीडिया वन (media one) के पत्रकारों को वहां से हटा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, मैं उन लोगों से बात करने के लिए खुद को अब और समझाने में सक्षम नहीं हूं जो मीडिया के रूप में वास्तव में पार्टी कैडर हैं।

Kerala, Governor, kerala governor, Arif Mohammed Khan, Arif Khan, Arif Mohammed Khan angry, reporters, channels, get out, press briefing, Kochi, media, Kerala Governor arif mohammad khan, media one, Kairali News, Congress, CPI (M), आरिफ मोहम्मद खान, केरल के राज्यपाल, मीडिया, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मीडिया एक, कैराली समाचार, कांग्रेस, सीपीआई (एम) oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ArifMohammadKhan #ArifKhan #KeralaGovernor #KeralaGovernorAngry

Videos similaires