कौन है बेहतर 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव या AB de Villiers SKY और ABD ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलिआई सरज़मी पर कल भारतीय सूरज एक बार फिर से चमका और इसकी चमक को बर्दाश्त न कर पाने की वजह से ज़िम्बाब्वे की टीम चारों खाने चित हो गयी।

2022-11-07 1

ICC T-20 वर्ल्ड में कल भारत बनाम ज़िम्बाब्वे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों ओर इस तरह से शॉट लगाए जैसे पूरा मैदान उनका है वो पूरे मैदान के जयकांत शिकरे। (इसका टेक्स्ट शो करना है)...........मात्र 25 बॉल पे 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 61 रनों की आतिशी पारी के बाद पूरा क्रिकेट जगत उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है।

मैदान के चारों ओर सूर्यकुमार यादव के शॉट्स को देखकर अब क्रिकेट प्रेमी उन्हें 360डिग्री भी बुलाने लगें हैं और इस नाम पर कल 'मैन ऑफ़ थे मैच' अवार्ड पाने के बाद सवाल किया गया तो उन्होंने कहा
"दुनिया में बस एक 360 डिग्री खिलाड़ी है और मैं उनके जैसा बस खेलना चाहता हूँ।" (इसका टेक्स्ट शो करना है)

अब तक समझ ही गए होंगे किसकी बात हो रही है। जी हां यहां बात हो रही है असली MR 360 डिग्री AB de Villiers की।
सूर्यकुमार यादव के बयान के बाद MR 360 डिग्री AB de Villiers ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया उन्होंने लिखा
"तुम बहुत तेज़ी से वहां पहुँच रहे हो मेरे दोस्त। आज बढ़िया पारी खेली। (AB de Villiers का ट्वीट लगाना है यहाँ)

दिग्गजों द्वारा इन बड़ी तारीफों के लिए और भविष्य के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सूर्यकुमार यादव को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वैसे कुछ कामनाएं तो हमारी भी हैं की अगर आपको ये वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।