Uddhav Thackeray की मैन तो मैन मार्किंग, Eknath Shinde के 40 विधायकों को मात देने का मास्टरप्लान

2022-11-06 25

हॉकी में एक स्ट्रेटेजी होती है. जिसे मैन तो मैन मार्किंग कहा जाता है.
अब अपनों से ही धोखा खाने वाली उद्धव ठाकरे की शिवसेना ऐसी ही स्ट्रेटेजी
पर काम कर रही है. उद्धव ठाकरे इस स्ट्रैटेजी में क्या करने वाले है ये
हम आपको इस खबर में बताएँगे

इसी साल के जून के महीने में शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई थी. एकनाथ
शिंदे शिवसेना के 40 विधायकों को तोड़ लिया और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार
बना ली. इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के बूथ लेवल के
कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ ले लिया. उद्धव ठाकरे को मिले इस धोखे से अब
उनका गुट उभरने की कोशिश कर रहा है और इसी कोशिश को मैन तो मैन मार्किंग
भी कहा जा रहा है. हालांकि औपचारिक रूप से इसको लेकर कोई जानकारी शिवसेना
यानी उद्धव ठाकरे के गट की तरफ नहीं दी गई है.

#UddhavThackeray #Shivsena #EknathShinde #BJP #Maharashtra #ManToManMarking #HWNews

Videos similaires