#AdampurByPollResult #BhavyaBishnoi #HaryanaBjp
हिसार की आदमपुर सीट पर बीजेपी का कमल खिल गया है। 54 साल के इतिहास में पहली बार बीजेपी ने ये सीट जीती। पिछले 3 साल में लगातार 2 उपचुनाव हार चुकी BJP ने इस सिलसिले को तोड़ दिया। वहीं भजन लाल का परिवार अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहा। भव्य की जीत में जितना भजन लाल परिवार का राजनीतिक रसूख काम आया, उससे कहीं ज्यादा जातीय समीकरण और बीजेपी की शानदार रणनीति काम आई।