माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को शुक्रवार को एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके पहले अब्बास अंसारी को मेडिकल मुआयना के लिए कॉल्विन अस्पताल भी ले जाया गया। पेशी के दौरान कचहरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त रहा।