#Rohtak #MbbsStudenProtest #WaterCannon
हरियाणा CM मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय के रोहतक दौरे से पहले धरने पर बैठे MBBS के स्टूडेंट पर हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। धरना खत्म कराने के लिए रात 2 बजे छात्रों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। साथ ही घेर कर बसों में बिठाकर जबरन रोहतक PGI भेज दिया।