अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक नया वीडियो सामने आया है। दतिया में पण्डोखर सरकार के दरबार में पहुंची इमरती ने जब पूछा की वो विधानसभा चुनाव कैसे हार गईं, तब पण्डोखर सरकार ने जवाब दिया की आपकी ही पार्टी यानी बीजेपी के एक नेता की वजह से आप चुनाव हारीं हैं। उस नेता का नाम डबरा में दरबार लगने पर उन्हें बताएंगे। पण्डोखर सरकार ने साथ ही यह भी कहा की आपका प्रभाव बढ़ता रहेगा।