दतिया में पण्डोखर सरकार ने बताया किसने हराया इमरती देवी को चुनाव, फ्यूचर को लेकर कही बड़ी बात

2022-11-05 1,450

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक नया वीडियो सामने आया है। दतिया में पण्डोखर सरकार के दरबार में पहुंची इमरती ने जब पूछा की वो विधानसभा चुनाव कैसे हार गईं, तब पण्डोखर सरकार ने जवाब दिया की आपकी ही पार्टी यानी बीजेपी के एक नेता की वजह से आप चुनाव हारीं हैं। उस नेता का नाम डबरा में दरबार लगने पर उन्हें बताएंगे। पण्डोखर सरकार ने साथ ही यह भी कहा की आपका प्रभाव बढ़ता रहेगा।

Videos similaires