साल का आखिरी चंद्र ग्रहण देव दीपावली पर लग रहा है. देव दीपावली कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस साल देव दीपावली 8 नवंबर को है और इसी दिन चंद्र ग्रहण लग रही है. इस कारण इस साल एक दिन पहले देव दीपावली मनाई जा रही है. देव दिवाली के दिन सुबह गंगा स्नान के बाद शाम को नदी या तालाबों में दीपदान करने से सुख-सौभाग्य, धन में वृद्धि होती है. दिवाली की तरह देव दिवाली पर भी पूरी विधि विधान से शिव समेत सभी देवताओं की पूजा की जाती है.
#DevDiwali2022 #amarujalanews #ChandraGrahan2022 #DevDiwali2022: #ShubhMuhurat, #RitualsandSignificanceoflightingdiyas
#LunarEclipseDate #LunarEclipseDateTimeSutak