वन विभाग की टीम पैंथर को रेस्क्यू कर हुई रवाना
2022-11-05
2
कोटा. महावीर नगर विस्तार योजना के आबादी क्षेत्र में शनिवार तड़के एक पैंथर घुस गया। वन विभाग की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रंकोलाइज कर रेस्क्यू कर लिया। पैंथर को पिंजरें बंद कर वन विभाग की टीम उसे लेकर रवाना हो गई।