गंगा बैराज घाट पर मनाया गया गंगा उत्सव
2022-11-04
1,917
गंगा बैराज घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत गंगा आरती, गंगा संकल्प और दीपदान किया गया। इसके अलावा गंगा प्रहरियों और गणमान्य व्यक्तियों को गंगा की साफ-सफाई और जल को रासायनों से बचाने का संकल्प दिलाया।