यूनिवर्सल एकेडमी में अमर उजाला की ओर से अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

2022-11-04 1

यूनिवर्सल एकेडमी में अमर उजाला की ओर अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में एसडीएम रितू चौधरी ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया| इस दौरान छात्राओं ने एसडीएम रितू चौधरी से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया| एसडीएम रितू चौधरी ने छात्राओं को अपराजिता के मायने बताए| उन्होंने कहा कि अपराजिता का मतलब ही होता है किसी से पराजित ना होना| कार्यक्रम मैं छात्राओं में अपने करियर से संबंधित सवाल पूछे| छात्राओं ने इंजीनियर, पायलट, आईएएस, पीसीएस, डाॅक्टर, अध्यापक तैयारियों के बारे में जानकारी की|

Videos similaires