तेलंगाना में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और TRS पार्टी के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने अब वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. केसीआर ने गुरुवार को हैदराबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और बीजेपी नेता बीएल संतोष पर जमकर निशाना साधा. केसीआर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी के 4 विधायकों को रिश्वत देने की पेशकश के मामले में उन्होंने कई फुटेज और 3 घंटे का वीडियो क्लिप तेलंगाना हाई कोर्ट को सबूत के तौर पर सौंपा है. उन्होंने दावा किया कि वीडियो से साफतौर पर खुलासा हो रहा है कि विधायकों को 100 करोड़ रुपए देने की पेशकश की जा रही थी.
#KCR #YSR #TRS #BJP #Telangana #Hyderabad #ViralVideo #HWNews