छतरपुर में पीएम आवास शिविर में सरेआम मांगी रिश्वत, कर्मचारी ने हितग्राही से कहा- खर्चा बढ़ाओ

2022-11-03 1,003

छतरपुर में पीएम आवास योजना शिविर में रिश्वत मांगने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला, नपा कर्मचारी पर आवास दिलाने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगा रही है। महिला कृष्णा साहू ने शिविर में पहुंचकर आरोप लगाए कि दो साल पहले से ही उसका आवेदन जमा है लेकिन नगर पालिका में पदस्थ धनीराम कुशवाहा और अंसारी बाबू ने उससे 50 हजार रूपए की मांग की है वह पैसा नहीं दे पायी इसलिए उसे आवास की राशि नहीं दी जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

Videos similaires