चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद ने पहले तो बुलाकर यह पूछा कि एक पट्टे के कितने पैसे लेते हो। इस कार्मिक ने जवाब देते हुए कहा एक पट्टे के 5000 रुपए लेते है। इससे आगे कुछ बोलता इससे पहले सांसद से जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान कई पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारी-अधिकारी भी मौजूद थे। पूरा मामला प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है।