Gujarat Election 2022: BJP के सामने बेरोजगारी, महंगाई, पानी की किल्लत जैसे मुद्दे I AAP I Congress

2022-11-02 25

आने वाले दिनों में गुजरात गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने है. इस चुनाव में बीजेपी के सामने एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने की चुनौती है. इस बार बीजेपी के सामने सिर्फ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ही नहीं बल्कि कई मुद्दे भी विपक्ष की ही तरह नुकसान कर सकते है. आइये आपको बताते है की इस बार बीजेपी के सामने क्या क्या चुनौती हो सकती है.

#GujaratElections #BJP #PMModi #GujaratElections2022 #AAP #Congress #HWNews #Challenges #Inflation #Unemployment #AmitShah