श्योपुर कांग्रेस विधायक ने पोल पर चढ़कर जोड़ दी गांव की बिजली, अब पुलिस लेगी एक्शन

2022-11-02 4

श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक पोल पर चढ़कर गांव की बिजली जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कठोदी गांव पहुंचे विधायक को बिजली ना होने की वजह से नहाने का पानी नहीं मिल पाया। जिसके बाद वो खुद ही पोल पर चढ़ गए और बिजली जोड़ दी। हालांकि बिना सुरक्षा बिजली जोड़ने पर एई ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Videos similaires