ग्वालियर में नहीं थम रहा इमरती देवी का प्रतिमा विवाद, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की हुई एंट्री

2022-11-02 143

चंबल अंचल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले सुर्खियां बटोर रहे हैं। लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने सरकारी जमीन पर मूर्ति लगाने के लिए लोगों को उकसाया। फिर उसके बाद मंगलवार को खुद सरकारी जमीन से प्रतिमा हटवा दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से उनकी नोंकझोंक भी हुई। अब इस मामले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इसे बहुत चिंताजनक बताया और इसकी जांच कराने की मांग की । उधर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने भी सरकारी भूमि पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Videos similaires