अब क्रिकेट की पिच पर बदले-बदले नजर आ रहे विराट कोहली, क्या है नए अवतार के मायने?

2022-11-02 16

विराट कोहली.... फिलहाल क्रिकेट जगत में इस नाम से ज्यादा चर्चित हस्ती दूसरी कोई और नहीं है। जनवरी 2022 - यह वो वक्त था जब विराट कोहली सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके थे....उस वक्त कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों ने यहां तक कह दिया था की वो अब पुराने वाले विराट कोहली नहीं है... फिर आया साल 2022... मौका था टी-20 वर्ल्डकप और सामने थी पाकिस्तान की टीम....इस रोमांचक मुकाबले में विराट ने अकेले के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई...उस रात जिसने भी हैरिस राऊफ़ की गेंद पर कोहली के वो दो छक्के देखे... उसे यक़ीन हो गया होगा कि विराट कोहली को 'किंग' की उपाधि वापस लौटा देनी चाहिए... दुनिया में सभी दिग्गजों ने कहा की सही मायनों में वो ही क्रिकेट के किंग है...

Videos similaires