यूपी पुलिस नए-नए कारनामों के जरिए हमेशा चर्चा में रहती है। आजकल जहां एक तरफ जीरो टॉलरेंस का सर्टीफिकेट लिए योगी सरकार यूपी पुलिस के कार्यशैली की तारीफ करते नही थक रही है। वहीं यूपी के अमरोहा से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसके बाद से यूपी पुलिस के कार्यवाई पर तो सवाल खड़े ही हो रहे हैं साथ में योगी सरकार पर भी सवालिया निशान लग रहा है। दरअसल अमरोहा के आदमपुर थाने में कई सालों से तैनात रहे दरोगा ओमकार सिंह रिटायर हुए। इस मौके पर थाने पर दरोगा समेत कई पुलिस कर्मियों ने डीजे पर डांस करते नजर आए, जिसका वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।