Salman Khan को महाराष्ट्र देगी Y+ सुरक्षा, बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की दी थी धमकी

2022-11-01 15

Salman Khan Y+ Security: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को पिछले कुछ समय से बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang Death Threat Salman Khan) से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी... इस देखते उन्हें अब वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा (Salman Khan Gets Y+ Security) दी जाएगी... बिश्नोई गैंग के धमकियों के बाद यह फैसला लिया गया है...महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने बताया कि अभिनेता को पिछले दिनों मिली धमकी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है...

Videos similaires