video: नाव ना पूल, बच्चे कैसे पहुंचे स्कूल

2022-11-01 33

क़स्बे से होकर गुजर रही घोडापछाड़ नदी पर वर्षों से पुलिया नही होने से नावघाट पर आवागमन का मात्र एक सहारा नाव 11 अक्टूबर की मध्यरात्रि को नदी में डूबने के साथ ही लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।