Gujarat Election: गुजरात चुनाव में बड़ा खुलासा, 'AIMIM सीधे तौर पर BJP को फायदा पहुंचाएंगे'

2022-11-01 15,833

#electioncommission #gujarat #aimim #gujarataimim #bjp #bjpgujarat #aapgujarat
चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है. इसे लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग 1 या 2 नवंबर को तारीखों का एलान कर सकता है.