हथिनी लक्ष्मी को देखकर खुश हुए CM शिवराज और साधना सिंह चौहान, हाथों से खिलाए फल

2022-11-01 58

केरल में अंबा के आश्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ सोमवार को हनी लक्ष्मी को अपने हाथों से सेब, केले और तरबूज के खिलाए। पत्नी लक्ष्मी ने खुशी-खुशी सीएम शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह के हाथों से फल खाए। शिवराज ने बताया कि माता अमृतानंदमयी मठ का दिव्य व अलौकिक वातावरण हृदय को अद्वितीय ऊर्जा से समृद्ध करने वाला है। आज सुबह अम्मा (Amma) जी के मठ में हथिनी लक्ष्मी को अपने हाथ से अन्न और फल ग्रहण कराकर अद्भुत आनंद प्राप्त किया।

Videos similaires