#delhi #dengue #denguecases #top10news #morningnews #latestnews
दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनके बढ़ने का सबसे बड़ा कारण लापरवाही है। डॉक्टरों की माने तो डेंगू के लक्षण दिखने के बाद मरीज प्लेटलेट्स को लेकर गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में छोटी छोटी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।